स्पोर्ट्स

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया ICC रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो चुकी है| सीरीज में लगातार तीन जीत के बाद ICC रैंकिंग में टीम इंडिया के 120 अंक हो गए हैं| हालांकि कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में जीत के साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हो गए थे लेकिन दशमलव अंको की गणना के बाद टीम इंडिया दूसरे पायदान पर रह गई | लेकिन, इंदौर वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया आधिकारिक तौर पर टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी नंबर वन हो गई है| ICC सीरीज खत्म होने के बाद नई रैंकिंग जारी करती है| अभी भी दो वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हैं| अगर टीम इंडिया को लंबे समय के लिए नंबर वन पर बने रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को एक और मैच हराना पड़ेगा| अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो ज्यादा दिन तक नंबर वन पर नहीं टिक पाएगी| भारत के नंबर एक पोजीशन पर पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर पहुंच गई है| दक्षिण अफ्रीका के 119 रेटिंग अंक हैं| ऑस्ट्रेलियाई टीम 114 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड 113 अंक के साथ चौथे स्थान पर है| वहीं न्यूजीलैंड 111 अंक के साथ पांचवीं पोजीशन पर है| इस सीजन में भारतीय टीम के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक टीम बनने के मौका है|

Related Articles

Back to top button