स्पोर्ट्स

आईसीसी अवार्ड : धोनी के साथ कोहली को मिला ये सम्मान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का बड़ा नाम है. विराट के नाम बल्लेबाजी में कई रिकार्ड्स दर्ज है. अब एक तमगा और हासिल करते हुए टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी का दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर का खिताब जीत लिया.

दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईसीसी खेल भावना अवार्ड के हक़दार बने. उन्हें ये पुरस्कार इसलिए मिला कि 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल के अजीब स्थिति में रन आउट होने के बाद धोनी ने उन्हें वापस बुला लिया था.

इस अवार्ड के लिए विराट कोहली (भारतीय कप्तान), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड कप्तान), ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान), आन्या श्रबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका) और डैनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) भी थे.

वही आईसीसी के अनुसार कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड की अवधि (1 जनवरी 2011 से 7 अक्टूबर 2020) के बीच में 70 में से 66 इंटरनेशनल शतक मारने के साथ सर्वाधिक अर्धशतक (94), सर्वाधिक रन (20396) और 70 से ज्यादा पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा औसत (56.97) का भी रिकॉर्ड है.

कोहली इस दौरान वनडे में 10000 से ज्यादा रन बनने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उन्होंने इस दौरान 39 शतक और 48 अर्धशतक मारे और 61.83 की औसत से रन बनाये. कोहली ने वनडे में 12040 रन, टेस्ट क्रिकेट में 7318 रन और टी20 में 2928 रन बनाये हैं. उनका सभी फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा है. कोहली 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम में भी थे.

इस अवार्ड के बाद कोहली ने बोला कि ये अवार्ड मेरे लिए बड़ा सम्मान है. पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा खास 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में जीत रहा है. मै वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी जुड़ा था. मैंने पहले वनडे इंटरनेशनल टीम के बाद ही टेस्ट डेब्यू किया था.

उन्होंने बोला कि मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मेरा एकमात्र इरादा टीम के लिये विजयी योगदान देना था और मैंने अपने हर मैच में ऐसा करने की कोशिश की. मैंने आंकड़ों और संख्या पर ध्यान नहीं दिया और आप मैदान पर जो कुछ करते हो ये उसका रिजल्ट है.

आईसीसी के दशक बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, आईसीसी दशक बेस्ट (पुरुष) टी-20 प्लेयर अफगान लेग स्पिनर राशिद खान , आईसीसी दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर का अवार्ड ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पैरी को मिला है. उन्हें आईसीसी दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर, महिला वनडे प्लेयर सहित दशक की बेस्ट महिला टी-20 प्लेयर का अवार्ड मिला है.

पुरस्कार लिस्ट

दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर- विराट कोहली (भारत)
दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर– विराट कोहली (भारत)
दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर– स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर– राशिद खान (अफगानिस्तान)
स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड– एमएस धोनी (भारत)
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर– एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी की दशक की टेस्ट टीम: एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

आईसीसी की दशक की वनडे टीम: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा

आईसीसी की दशक की टी20 टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button