ICC ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर लगाया दो साल का प्रतिबंध
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए क्रिकेट के प्रतिबंधित कर दिया है। जयसूर्या पर आरोप था कि उन्होंने दो बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया और नियमों के मुताबिक उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जयसूर्या अब क्रिकेट प्रशासन में भी कोई भूमिका नहीं निभा पांएगे।
सनथ जयसूर्या जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता थे और इस दौरान उनकी भूमिका पर कई सवाल उठे थे। उन्हें आईसीसी के आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग न करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालने व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी द्वारा सुनाए गए सजा को जयसूर्या ने भी मान लिया है। आईसीसी के जनरल मैनेजर(एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘इस नियम के तहत मिली सजा दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है। ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है।’