टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ICC के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने मनु साहने

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने मनु साहने को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्‍त किया है। मनु डेविड रिचर्डसन का स्थान लेंगे। रिचर्डसन का अनुबंध इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के बाद खत्म होगा। साहने अगले महीने आईसीसी से जुड़ेंगे और इस साल जुलाई में वह रिचर्डसन की जगह लेंगे।

आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर और नामांकन समिति के नेतृत्व में नियुक्ति की पुष्टि की गई। मनोहर ने साहने की नियुक्ति पर कहा कि आज मनु की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनके पास 22 साल का वाणिज्यिक अनुभव है। वह खेल के लिए हमारी नई वैश्विक विकास रणनीति का नेतृत्व करेंगे। मनोहर ने कहा कि साहने ने खेल और प्रसारण दोनों में अपने को सफलतापूर्वक साबित किया है। वह एक रणनीतिक विचारक हैं और क्रिकेट परिदृश्य और उसकी जटिलताओं को समझते हैं।

मनु की नियुक्ति में नामांकन समिति का निर्णय एकमत था। मैं और मेरे साथी निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि साहने इससे पहले सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधन निदेशक रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button