स्पोर्ट्स

जसप्रीत बुमराह को ICC ने इस अवॉर्ड के लिए किया नोमिनेट, 2 प्लेयर्स से होगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों होती हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का टेस्ट क्रिकेट में कोई भी सानी नहीं है। वह अपनी गेंदबाजी से कई बार विरोधी टीमों को ध्वस्त कर चुके हैं। इसकी वानगी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुजरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देख चुके हैं। वह दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे।

उन्होंने कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। वह भी तब जब पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं संभाली थी। वरना उनके विकेट की संख्या और ज्यादा हो सकती थी। अब आईसीसी ने उन्हें दिसंबर 2024 महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया है। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पैटरसन को भी नोमिनेशन मिला है।

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिसंबर के महीने में तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए। ब्रिसबेन और मेलबर्न में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही कई मौकों पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। वहीं उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक रेटिंग अंक भी दिलाए। वह पहले नंबर पर हैं और उनके 907 रेटिंग अंक हैं।

Related Articles

Back to top button