स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने जून महीने के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए भारतीय महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर स्नेह राणा को नॉमिनेट किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा ऐलान की गई इस सूची में किसी भी भारतीय पुरुष प्लेयर को शामिल नहीं किया गया है.
राणा और शेफाली के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन भी नॉमिनेट है. आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए डेवॉन कॉनवे और काइल जैमीसन और क्विंटन डिकॉक नॉमिनेट है.
भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने ब्रिस्टल में टेस्ट डेब्यू किया था और 154 गेंदो में नाबाद 80 रन की पारी खेली थी और भारत को हार से बचाया था. इंग्लैंड और भारत के बीच हुए ये एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था जिसमे उन्होंने 131 रन देते हुए चार विकेट झटके. वनडे मैच में उन्होंने 43 रन देते हुए एक विकेट झटका.
वही शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक मारा. वो भारत की ओर डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक मारने वाली पहली प्लेयर हुई. उन्होंने ब्रिस्टल टेस्ट में 96 और 63 रन बनाये. शेफाली ने इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाये.
ये भी पढ़े : आईसीसी महिला रैंकिंग : शेफाली वर्मा दूसरे पायदान पर, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन ने उन्होंने ब्रिस्टल टेस्ट में 25.75 की औसत से 206 छह रन देते हुए आठ विकेट झटके. उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट झटके.
The thrilling #ENGvIND series has thrown up all three nominees for the women's #ICCPOTM for June 🔥
Get your votes in!
🗳️ https://t.co/ukFFact9iF pic.twitter.com/GMd4358iq7
— ICC (@ICC) July 7, 2021
उन्होंने दो वनडे में 12.16 की औसत और 3.65 की इकोनॉमी रेट से छह विकेट झटके. आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.
उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 141 और दूसरे टेस्ट में 96 रन बनाये और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 में उन्होंने 135 रन बनाये. काइल जेमीसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 61 रन देते हुए सात विकेट झटके. उन्होंने कप्तान विराट कोहली को दोनों पारियों को आउट करने के अलावा रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को भी आउट किया.
उन्होंने इससे इंग्लैंड के खिलाफ जून में हुए दोनों टेस्ट में 17.40 के औसत से 10 विकेट झटके. डेवॉन कॉनवे ने जून में लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में डबल सेंचुरी मारी. उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ा. भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.