स्पोर्ट्स
ICC T-20 विश्व कप: 19 मार्च को होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
ट्वंटी-20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 मार्च को धर्मशाला में होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल तीन अप्रेल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को यहां 2016 ट्वंटी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया।
15 मार्च से 3 अप्रेल तक पुरुषों के साथ ही महिला विश्व कप भी भारत में ही आयोजित होगा। मुम्बई में विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के दौरान आईसीसी चेयरमैन व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन व अजिंक्या रहाणे मौजूद थे।
उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण भी किया। ट्रॉफी को 13 दिसम्बर को स्कॉटलैंड के लिए रवाना किया जाएगा। विश्व कप ट्रॉफी 11 देशों का दौरा करने के बाद एक फरवरी को भारत लौटेगी।
पुरस्कार राशि में इजाफा
टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 56 लाख डॉलर होगी जो वर्ष 2014 में हुए टूर्नामेंट से 86 फीसदी अधिक है। वहीं महिला विश्व कप में कुल पुरस्कार राशि चार लाख डॉलर होगी। जो पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 122 फीसदी अधिक है।
शानदार होगा आयोजन
भारत ऐसा देश है जहां क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। विश्व के अन्य किसी देश में शायद ही क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून देखने को मिलता है जैसा भारत में है। मुझे पूरा भरोसा है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन शानदार तरीके से करेगी जिस तरह से वर्ष 1987, 1996 और 2011 में वनडे विश्व कप का किया था।
शशांक मनोहर, बीसीसीआई अध्यक्ष
मनोरंजक होगा टूर्नामेंट
इस बार का ट्वंटी-20 विश्व कप पहले की तुलना में अधिक मनोरंजक और शानदार साबित होगा। मैं विश्वभर के क्रिकेट प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। भारत काफी हद तक ट्वंटी-20 की तरह ही है, विविध रंगों, जोश और ऊर्जा से भरा हुआ।
अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई सचिव