आईसीसी टी-20 रैंकिंग : इंग्लैंड शीर्ष पर, भारत तीसरे स्थान पर
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने 8 दिसंबर को सिडनी में हुए तीसरे व अंतिम टी-20 मैच में भारत को 11 रन से हराया.विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बना सकी.
टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.इसके बाद आईसीसी की टी-20 टीम रैंकिंग में भारत 268 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इस सूची में इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. इसके अलावा पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका 5वें और न्यूजीलैंड छठे पायदान पर है.
अब भारत अगले वर्ष अपने घर में इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज को जीतने में सफल रहा तो भारतीय टीम के पास नंबर वन बनने का मौका होगा और इससे भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उसकी तैयारी भी अच्छी हो जाएगी.
वही टी-20में बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर पहले पायदान पर है. इसके बाद बाबर आजम दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच तीसरे, भारत के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उपकप्तान केएल राहुल चौथे पायदान पर हैं. वही भारतीय कप्तान विराट कोहली 9वें और रोहित शर्मा 10वें पायदान पर है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।