आईसीसी टेस्ट अंक तालिका : भारत दूसरे स्थान पर, जाने अन्य टीमों का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में मात देने के साथ ही सीरीज में बराबरी बना ली है. चौथे दिन लंच के टाइम ऑस्ट्रेलिया 200 रनों पर सिमट गयी थी और भारत ने जीत के लिये मिला 70 रन का टारगेट दो विकेट के नुकसान पर बना लिया. वैसे एडिलेड में भारतीय टीम ने अपना न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन बनाया था और इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा.
इस मैच में भारत के रेगुलर कप्तान और आईसीसी दशक के बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली नहीं थे लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शतक जड़ा. रहाणे की कप्तानी में भारत ने अभी तक खेले तीनों टेस्ट जीते. इनमें दो जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ है.
दूसरी ओर इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिये 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम के चार अंक भी काट लिए है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक सिस्टम के अनुसार, दो मुकाबलों की सीरीज में जीतने पर 60 अंक, टाई होने पर 30 अंक और ड्रॉ के 20 अंक है और सीरीज हारने पर टीम को अंक नहीं मिलते है. इस बारे में नियम है कि तीन मुकाबलों की सीरीज में जीत पर 40 अंक, टाई होने पर 20 अंक और ड्रॉ होने पर 13 अंक मिलते है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका
टीम
- ऑस्ट्रेलिया (12 मैच), (8 जीत), (3 हार), (322 अंक)
- भारत (11 मैच), (8 जीत), (3 हार), (390 अंक)
- न्यूज़ीलैंड (9 मैच), (5 जीत), (4 हार), (300 अंक)
- इंग्लैंड (15 मैच), (8 जीत), (4 हार), (292 अंक)
- पाकिस्तान (8 मैच), (2 जीत), (3 हार), (166 अंक)
- श्रीलंका (4 मैच), (1 जीत), (2 हार), (80 अंक)
- वेस्टइंडीज (7 मैच), (1 जीत), (6 हार), (40 अंक)
- दक्षिण अफ्रीका (7 मैच), (1 जीत), (6 हार), (24 अंक)
- बांग्लादेश (3 मैच), (0 जीत), (3 हार), (0)
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।