आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : कोहली के साथ विलियमसन दूसरे पायदान पर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर है और उन्हें अपना ये स्थान न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के साथ साझा करना पड़ रहा है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डबल सेंचुरी के चलते दूसरे पायदान पर आ गए है. इन दोनों के ही 886 अंक हैं. वही टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (911 अंक) पहले पायदान पर हैं. वही पाक के बाबर आजम पांचवें पायदान पर हैं.
इसी बीच 17 दिसंबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी जिसमे कोहली सिर्फ पहला मैच खेलेगे. इसके चलते उनका दूसरा स्थान तय नहीं है. ऐसा इसलिए होगा कि न्यूजीलैंड टीम वेस्टइंडीज के साथ एक टेस्ट और पाक के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पहले पायदान पर. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे पायदान और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे पायदान पर हैं.
इसी के साथ गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस पहले, न्यूज़ीलैंड के नील वैंगनर दूसरे. पायदान पर हैं. वही भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 9वें पायदान पर हैं. बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद प्लेयर्स की टेस्ट रैंकिंग बदलेगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।