आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : रोहित-पंत का बढ़ा जलवा, जाने अन्य प्लेयर्स का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 ऑलराउंडरों की सूची में जगह बना ली. अश्विन गेंदबाजी में सातवें और बल्लेबाजी में 14 पायदान ऊपर चढ़कर 81वें नंबर पर आ गये हैं. इसके अलावा चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा टॉप 15 बल्लेबाजों की लिस्ट में है.
विराट कोहली दूसरी पारी में 62 रनों की पारी खेलने के बावजूद भी 5वें नंबर पर ही हैं जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक मारने वाले ऋषभ पंत करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 11वें नंबर पर हैं.
बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन टॉप पर और स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर एक टेस्ट बॉलर के स्थान पर बरकरार हैं. इसके साथ पहले अपने टेस्ट मैच में पांच विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल टेस्ट रैंकिंग में एंट्री के साथ 68वें नंबर पर हैं.
जनवरी 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव की टॉप 50 गेंदबाजों की सूची में लौटे है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच भी छह पायदान ऊपर अब 31वें नंबर पर हैं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट अभी भी नंबर चार हैं. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप पोजिशन से फिसलकर रवींद्र जडेजा के नीचे तीसरे नंबर पर हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos