स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी होनी है और भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसकी मेजबानी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ.
हालांकि अब आईसीसी ने मंगलवार 1 जून को हुई बैठक के बाद भारत को इस बारे में 28 जून तक फैसला लेने का समय दिया है. दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में भारत में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर बात हुई.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इस मीटिंग में भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी कराने को लेकर अगले महीने की 28 तारीख तक फैसला आईसीसी को बताने को कहा है. बीसीसीआई ने भी 29 मई को हुई एसजीएम के बाद अगले महीने आखिरी तक इस पर कोई फैसला लेने की बात बोली थी.
आईसीसी की बैठक से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बोला था कि, भारत ही टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पहली पसंद है. हम आईसीसी से इसके लिए कुछ वक्त चाहते हैं एक महीना कम से कम ताकी इसको लेकर फैसला लिया जा सके.
जून के आखिरी तक या जुलाई के पहले हफ्ते तक अगर भारत में कोरोना के हालात अच्छे नहीं हुए तो फिर इसे यूएई में आयोजित कराया जा सकता है. अगर हालात भारत में अच्छे हो जाते हैं तो फिर हम इसका आयोजन कराने में सक्षम होंगे.
भारत में कोरोना के बीच शुरू हुए आईपीएल के 14वें सत्र के 29 मुकाबलों के बाद टीम बबल में प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन करना पड़ा था. आईपीएल को दोबारा से सितंबर-अक्टूबर के बीच यूएई में कराए जाने पर आम सहमति बनी है.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos