स्पोर्ट्स

बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर को वेडिंग फोटोशूट पर आईसीसी ने ऐसे किया विश

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम अपने वेडिंग फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी है. इस महिला क्रिकेटर ने शादी से पहले अपने फोटोशूट में बल्ला पकड़कर क्रिकेट की पिच पर दिखी. इसके बाद संजिदा इस्लाम ने जैसे ही अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की. उनकी कई फोटोज सुर्खियों में आ गयी. बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम ने इन फोटोज में नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, वजनदार कंगन और फूलों से बने आभूषण पहने हैं.

इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी इन फोटोज को साझा किया. इस पिक्स को साझा करते हुए आइसीसी ने कैप्शन दिया, ड्रेस, ज्वेलरी, क्रिकेट बैट, क्रिकेटर का शादी फोटोशूट ऐसा होना चाहिए. संजीदा ने हाल में ही रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक से शादी की है.

संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से डेब्यू करने के बाद 2018 में पहली बार महिला एशिया कप टी20 विजेता बनने वाली बांग्लादेश टीम का भी हिस्सा थी. बांग्लादेश के लिए अभी तक 16 वनडे इंटरनेशनल और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी संजीदा इस्लाम टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक अर्धशतक भी हैं.

Related Articles

Back to top button