आईसीसी महिला रैंकिंग : बल्लेबाज़ी की लिस्ट में टॉप-20 में पूनम राउत
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी पूनम राउत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 20 में आ गयी है.
सीरीज के पिछले तीन वनडे में नाबाद 62, 77 और नाबाद 104 रन बनाने वाली पूनम आठ पायदान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर आ गयी हैं. वही बल्लेबाज स्मृति मंधाना सातवें पायदान के साथ रैंकिंग में टॉप भारतीय हैं जबकि कप्तान मिताली राज नौवें पायदान पर है.
बल्लेबाजों में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर दो पायदान के सुधार के साथ 15 और गेंदबाजों की लिस्ट में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर है.
वनडे सीरीज के तीन वनडे में पांच विकेट लेने वाली बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ चार पायदान के सुधार के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में 18वें पायदान पर है. तेज गेंदबाज मानसी जोशी 69वें से 64वें पायदान पर है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेली ली सात पायदान के सुधार के साथ पहले पायदान पर पहुंच गयी है.
इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को रैंकिंग में टॉप पायदान से हटाने वाली ली ने इस दौरान (पिछले सप्ताह) तीन मुकाबलों में चार, नाबाद 132 और 69 रन की बेहतरीन पारियां खेली.
वो महिला वनडे रैंकिंग की बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर है. दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका गेंदबाजों की लिस्ट में एक पायदान के सुधार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गयी है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos