आईसीसी महिला रैंकिंग : शेफाली वर्मा दूसरे पायदान पर, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी की महिलाओं की टी-20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक स्थान की छलांग मारते हुए दूसरे स्थान पर आ गयी है. शेफाली वर्मा के अलावा टॉप-10 में भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना सातवें और जेमिमा रोड्रिग्स 9वें स्थान पर है.
वही शेफाली (744 अंक) और टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (748) के बीच चार अंकों का अंतर है. अब न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक पायदान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर है. वही टॉप 10 में मंधाना (643) और रोड्रिग्स (693) भी शामिल है.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग चौथे और एलिसा हीली पांचवें पायदान पर आ गयी है. गेंदबाज़ी में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (छठे), स्पिनर राधा यादव (आठवें) और पूनम यादव (नौवें) पायदान पर हैं. इसके साथ इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन (799) टॉप पर, सोफी एकलेस्टन दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल (764) तीसरे पायदान पर हैं.
वही ऑलराउंडर प्लेयर्स में टॉप 10 में इकलौती भारतीय प्लेयर दीप्ति 302 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं. भारतीय टीम पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद इस फॉर्मेट का कोई मैच नहीं खेल सकी है. टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 20 मार्च से होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos