स्पोर्ट्स

ICC WTC Point Table : भारतीय टीम शीर्ष पर, इंग्लैंड को क्यों लगा झटका

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर आ गयी है. दरअसल, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में दो दिन में ही 10 विकेट से जीत दर्ज की. वही हार के चलते इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है.

अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिये सीरीज के अंतिम टेस्ट को कम से कम ड्रॉ कराना होगा. वैसे सीरीज का रिजल्ट भारत के पक्ष में 3-1 या 2-1 होने से भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

हालांकि अगर अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड जीत गया तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाएगी. वही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट अंक तालिका में भारतीय टीम टॉप पर आ गई है. वही न्यूजीलैंड ने पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम सिर्फ 112 रनों पर ऑलआउट हो गयी. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 145 रन बनाये. इंग्लैंड दूसरी पारी में 81 रन ही बना सका और भारतीय टीम को जीतने के लिये 49 रनों का टारगेट मिला जिसे भारत ने बिना विकेट के नुकसान के पा लिया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button