स्पोर्ट्स

आईसीसी का प्लान, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में होगा बदलाव!

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में प्रभावित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फार्मेट में बदलाव हो सकता है. वैसे फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीमों का फैसला, उनके द्वारा खेले मैच में अंक प्रतिशत के अनुसार होगा. आईसीसी की साल की अंतिम तिमाही मीटिंग सोमवार को होगी. इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी क्रिकेट समिति ने इस विकल्प पर चर्चा की है लेकिन आखिरी फैसला इस हफ्ते मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह पक्की करने वाली टीमों का फैसला अंक प्रतिशत के चलते हो सकता है. समिति ने कोरोना महामारी की वजह से नहीं खेले गये मुकाबलों को ड्रॉ मानने और अंक देने के बारे में सोचा था. डब्ल्यूटीसी में टॉप रैंकिंग वाली प्रत्येक 9 टीमों में दो वर्ष में छह सीरीज खेली जायेगी और प्रत्येक सीरीज में ज़्यादातर 120 अंक पर फैसला होता है. इसमें टॉप टू टीमें अगले वर्ष जून में लार्ड्स पर होने वाले फाइनल में खेलेगी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी चार टेस्ट हारने और इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट जीतने पर भारत के 480 (66.67 अंक) होंगे.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट खेलने हैं और पांच टेस्ट इंग्लैंड से खेलने है. इन दो सीरीज से डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह पक्की करने वाली टीमों का फैसला होगा. भारत ने अभी चार सीरीज खेली हैं और 360 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वही ऑस्ट्रेलिया (296) दूसरे और इंग्लैंड (292) तीसरे नंबर पर है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट में जीत और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार के बाद भारत के 510 (70.83 फीसदी अंक) जो न्यूजीलैंड के अधिकतम प्रतिशत से ज्यादा होगा.

वही भारत के अगर इंग्लैंड को 5-0 से मात देने या ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हारने पर उसके 500 (69.44 फीसदी अंक) होंगे.हालांकि न्यूजीलैंड 240 अंक होने पर आस्ट्रेलिया में दो ड्रॉ भारत के लिए काफी नहीं रहेगा. न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीनस्वीप करती है तो उसके 420 अंक (70 फीसदी अंक) होंगे और टीम टॉप टू में जगह पक्का करके फाइनल खेलेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button