छत्तीसगढ़राज्य

आईसीआईसीआई बैंक केवल बैंकिंग ही नहीं सामाजिक क्षेत्र में भी कर रहा है काम : CM बघेल

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने मुख्यमंत्री निवास में आईसीआईसीआई अकादमी आॅफ स्किल्स द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आईसीआईसीआई अकादमी आॅफ स्किल्स के अग्रणी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया और कहा कि आईसीआईसीआई बैंक केवल बैंकिंग ही नहीं सामाजिक क्षेत्र में भी काम कर रहा है।

गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने आईसीआईसीआई बैंक के अकादमी आॅफ स्किल्स द्वारा छत्तीसगढ़ में कार्य किया जा रहा है। दुर्ग में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज और अकादेमी आॅफ स्किल्स का संचालन किया जा रहा है। कौशल विकास के साथ समाजिक जागरूकता और लाइफ स्किल्स की बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। स्वरोजगार से महिला सशक्तिकरण के कार्य के कारण कई परिवार लाभान्वित हो रहे है। जुवेनाइल सेन्टर में मोबाइल रिपेयरिंग सहित अन्य स्किल डेवलप करने का कार्य किया जा रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक की छत्तीसगढ़ में 120 शाखाएं संचालित हैं। आईसीआईसीआई अकादमी आॅफ स्किल्स द्वारा रविवार को दीक्षांत समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया गया जहां आईसीआईसीआई अकादमी आॅफ स्किल्स के अग्रणी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री को जयंती पर नमन किया। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि आईसीआईसीआई बैंक केवल बैंकिंग ही नहीं सामाजिक क्षेत्र में भी काम कर रहा है, हर साल डेढ़ हजार बच्चे रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं, बैंक की सोच के लिए बधाई। बच्चों के सपने इस प्रयास से साकार होंगे ,आज जिन बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया है उन सभी बच्चों को बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button