पटना: बिहार विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार को समाप्त होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि एक माह के अंदर बिहार में 19 लाख लोगों को रोजगार नहीं मिला तो वो सड़क पर आंदोलन करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं और इनके शासनकाल यानी 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत है।
तेजस्वी ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री को चैलेंजे करते हुए कहा कि मेरे उप मुख्यमंत्री रहते कोई आरोप लगा, उस मामले को घुमाया जा रहा है।
इनकी आदत गलत धारणा को पैदा करना है। मैं मुख्यमंत्री को चैलेंज देता हूं कि उप मुख्यमंत्री रहते कोई आरोप सिद्ध करें और इस पर नीतीश जी को ही जवाब देना पड़ेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।