उत्तर प्रदेशराज्य

गन प्वाइंट पर मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने की कोशिश हुई तो कार्यकर्ता खुद करें फैसला

दस्तक डेस्क। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हर हाल में मिल्कीपुर उपचुनाव मे जीत हासिल करेगी । लेकिन अगर गन प्वाइंट पर यह चुनाव जीतने का प्रयास किया गया तो उनके कार्यकर्ता उस वक़्त जो भी निर्णय लेना चाहें, वह लें पर इस बात को अपने मन में ही रखें।

लखनऊ में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा ने अपने विभागों को लूटने वाले मंत्रियों की ड्यूटी वहां पर लगा रखी है और मिल्कीपुर चुनाव में गन प्वाइंट पर गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि, उस समय जो फैसला ले सकते हैं, लें लेकिन इस बात को अपने मन में ही रखें ।

अखिलेश ने इंडिया गठबंधन मे टूट की खबर को गलत बताते कहा कि, इंडिया गठबंधन मजबूत है और मजबूत रहेगा। इसके साथ ही उन्होने जिस राज्य में जो भी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ मजबूत है, उसका साथ दिये जाने की वकालत की । महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि वह पहले से ही गंगा स्नान के लिए जाते रहे हैं। इसकी फोटो भी शेयर कर सकते हैं । जो भाजपा नेता उनपर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं, वह अपनी फोटो भी शेयर करें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि लोग कुछ पुण्य के लिए गंगा स्नान करते हैं, कुछ दान और कुछ पाप धोने वहां जाते हैं। वो (भाजपा) पाप धोने के लिए जाएंगे, और हम पुण्य कमाने के लिए।

अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से आज के युवाओं को बहुत कुछ सीखने, जानने और प्रेरणा लेना की जरूरत है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्म से ज्यादा हमें रोटी की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button