टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

​”बीजेपी वालों बाबासाहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे”, लालू यादव की चेतावनी

पटनाः लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है।

लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में लालू यादव ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था इसलिए नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहते है। बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/अति पिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे।

‘बीजेपी वालों तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे’
राजद सुप्रीमो ने आगे लिखा कि बीजेपी वाले कान खोल सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे, उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।

Related Articles

Back to top button