राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंका के खिलाफ धवन का बल्ला चला तो बनेंगे कई खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की 18 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी की भी परीक्षा होगी. वो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में टीम कप्तान बने है. ये दोनों प्लेयर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं. इस सीरीज में धवन जीत से अपनी कप्तानी के आगाज के साथ बल्ले के साथ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

इस सीरीज में धवन कई कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. शिखर के वनडे मैचों में 5977 रन हैं और 23 रन बनाते ही उनके वनडे मैचों में 6000 रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा होने पर वो ऐसा करने वाले 10 वें भारतीय बल्लेबाज होंगे. और 6000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे तेज भारतीय होंगे.

वनडे में विराट कोहली ने 136 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है. वही इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद धवन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे हो जायेंगे. धवन 140 वीं पारी में ही 6000 रन बना सकते हैं. वैसे दादा को 6000 रन बनाने में 147 पारियां लगीं थी. इसके साथ ही धवन 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के चौथे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (123 पारियां), विराट कोहली (136 पारियां) और कीवी कप्तान केन विलियम्सन (139 पारियां) ने ये रिकॉर्ड बनाया है.

धवन पर एक नजर

उम्र आयु 35 वर्ष 225 दिन है. भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान, जिन्हें पहली बार कप्तानी मिली

धवन भारत की कप्तानी करने वाले 25 वें कप्तान बनेंगे

17 रन बनाते ही श्रीलंका के खिलाफ 1000 वनडे रन हो जायेंगे, इनिंग्स के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ ऐसा करने वाले तेज प्लेयर

धवन 10000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा 35 रन बनाते ही छू लेंगे. ऐसा करने वाले वे 14 वें भारतीय होंगे.

ये भी पढ़े : भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल

Related Articles

Back to top button