टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

किस्मत हो तो ऐसी! टूर्नामेंट के बीच इस पाक खिलाड़ी को मिली मंत्री की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) को बड़ी ख़ुशख़बरी मिली है। इस समय वहाब रियाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है। इसी दौरान उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत की कार्यवाहक सरकार का खेल मंत्री (Sports Minister) नियुक्त किया गया है। वह इस समय बांग्लादेश लीग में बिजी हैं, इसलिए वह अभी शपथ नहीं ले सकते। लेकिन, बांग्लादेश से लौटने के बाद वह शपथ लेंगे।

मालूम हो कि, वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए 156 मैचों में कुल 237 विकेट लिए। वह साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि 2019 में रियाज ने टेस्ट मैच से ब्रेक ले लिया था। वह अब पूरा ध्यान वनडे मैच में लगाना चाहते हैं। हालांकि पिछले 2 साल से वो पाकिस्तान के लिए सीमित ओवर क्रिकेट भी नहीं खेल पाए।

वहाब रियाज (Wahab Riaz) बांग्लादेश लीग में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 दिनों में 9 विकेट ले लिए। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 400 टी20 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी। यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने थे। यहीं नहीं वो ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, इमरान ताहिर और शाकिब अल हसन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज भी बने थे।

Related Articles

Back to top button