टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

​”अगर नरेंद्र मोदी फिर से PM बनते हैं तो इसका मतलब हमारा लोकतंत्र ​स्वस्थ नहीं”, एग्जिट पोल पर बोले राजद नेता मनोज झा

पटना: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने शनिवार को एग्जिट पोल भी जारी कर दिए है। एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, राजद नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने एग्जिट पोल पर कहा कि पीएम रोजगार पर नहीं बोले ये (तेजस्वी यादव) रोजगार पर बोलते रहे। आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले ये उस पर बोलते रहे।

‘….4 जून का इंतजार किया जाए’
मनोज झा ने कहा कि पीएम क्या बोलें? भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा अगर उसके बाद भी वो फिर से पीएम बनते हैं तो मुझे चिंता होगी कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ नहीं है जितना हम सोचते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं 4 जून का इंतजार किया जाए। एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है, मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा ही कुछ होगा।

‘PM मोदी लगातार तीसरी बार संभालेंगे सत्ता!’
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। इसके साथ इन सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।

साथ ही, इन सर्वेक्षणों में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button