जीवनशैलीस्वास्थ्य

बच्चे के गले में फंस जाये कोई चीज तो अपनायें ये टिप्स

बच्चों को सही गलत की समझ नहीं होती है। उनके सामने कोई भी चीज रख दो वह उसे अपने मुंह में ही डालते लेते हैं। किसी भी चीज को मुंह में डालने की आदत में वह कई बार चीजों को निगल भी जाते हैं। ऐसे में आप घबराएं नहीं।

अपनायें ये खास टिप्स:
बच्चे के गले में कुछ फंस जाएं तो ऐसे में बच्चे को आगे की तरफ झुकाकर उसकी पीठ को कम से कम 5 बार ठोंके। इसके बाद सीने पर अपनी 2 उंगलियों से हल्का सा दबाव डाल लें। इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं। इससे निगली गई वस्तु बाहर आ जाएगी। मुंह में अगर कुछ फंस जाए तो ऐसे में बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को अपने दोनों हाथों से पकड़े और फिर झटका देकर ऊपर की तरफ उठाए।

बच्चे को तब तक खांसने दें, जब तक कफ ना बन जाएं। ऐसे में निगली हुई चीज बाहर आ जाएगी। अगर आपका बच्चा नीला पड़ जाए या सांस लेने की कोई समस्या उसे हो तो ऐसे में आप समझ लें कि उसकी नली में कुछ फसा हुआ है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर जाएं।

Related Articles

Back to top button