मुजफ्फरनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मतगणना तक साथ हैं। यदि उनकी (सपा) सरकार बनती है, तो आजम खान (उनकी सरकार में) बैठेंगे और जयंत भाई बाहर हो जाएंगे। उनके उम्मीदवारों की सूची बता सकती है कि चुनाव के बाद क्या होगा।’ उन्होंने अखिलेश यादव को भी चुनौती देते हुए कहा, ”अखिलेश बाबू को शर्म भी नहीं आती, कल उन्होंने यहां कहा था कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू, आज मैं एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपना आंकड़ा देने आया हूं, अगर आप में हिम्मत है, कल एक संवाददाता सम्मेलन में अपने शासन के आंकड़े घोषित करें।’
शाह ने अन्य सभी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले यहां सपा-बसपा का शासन था, जब बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) की पार्टी आती थी, वह एक जाति की बात करती थी। जब कांग्रेस पार्टी आती थी तो वे परिवार की बात करते थे और जब अखिलेश बाबू की सरकार आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे।’ समाजवादी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया था कि मुजफ्फरनगर जाने से रोकने के लिए भाजपा की साजिश के तहत उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोका गया। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का विमान फेल हुआ, कैम्पेन प्लान भी फेल हो गया। जनता ने 2014 में साइकिल को पंचर कर दिया था।’