जीवनशैलीटेक्नोलॉजी

अकाउंट हैक होने के पर हो सकता है बड़ा नुकसान, ऐसे करें चेक और इन Tips के जरिए कर लें सिक्योर

नई दिल्ली: साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, क्या आप इस बात से चिंतित हैं कि कोई आपका जीमेल अकाउंट हैक कर रहा है? क्या हो अगर किसी के पास आपके जीमेल तक पहुंच हो और वो आपके ईमेल से जुड़े सभी डेटा और अन्य अकाउंट को हैक कर ले! यह निश्चित रूप से डरावना है! लेकिन हर समस्या का समाधान होता है। और शुक्र है, यहाँ भी ऐसा ही है! आज हम आपकी इसी समस्य का समाधान लेकर आए हैं और आपको बता रहे हैं की कैसे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हुआ है या नहीं और अपने अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर फ्री पासवर्ड चेकअप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। इंस्टॉल होने के बाद क्रोम एक्सटेंशन आपके लॉगइन क्रेडेंशियल को चेक करेगा।

Step 2: यदि आपका यूजरनेम या पासवर्ड गूगल के डेटा बेस में मौजूद 4 करोड़ में से किसी भी ऐसे पासवर्ड से मैच करेगा, जो लीक हुआ है, तो सॉफ्टवेयर आपको अलर्ट करेगा।

Step 3: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा, जिसमें आपको संबंधित वेबसाइट के पासवर्ड चेकअप की जानकारी दी जाएगी। इस फीचर की मदद से आप ब्राउजर पर सेव किसी भी पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। आपको डेटा लीक होने की जानकारी मिल जाएगी।

Step 4: अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है, तो उसे सुरक्षित करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना होगा। सिर्फ सिर्फ Gmail ही नहीं आपको उन सभी सर्विस का पासवर्ड बदल देना चाहिए, जो लीक से प्रभावित हुई हैं।

Related Articles

Back to top button