जीवनशैलीस्वास्थ्य

बालों की खोई हुए चमक वापस पानी है, तो बालों में लगाएं केले का हेयर मास्क

आप भी अपने बालों को सुंदर-घना और मजबूत बनाने के लिए मंहगे-मंहगे शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करते होंगे। लेकिन बालों पर उसका कई दफा विपरीत प्रभाव पड़ता है, ऐसे में महंगे शैपू या हेयर स्‍पा करवाना छोडि़ये और कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं आज हम आपको कुछ घर पर केले के कुछ ऐसे हेयर मास्‍क बनाने का तरीका बताएंगे,केला हर मौसम में मिलने वाला फल है जो सेहत के लिए फायदेमंद है। आपको बता दें, केले में पोटेशियम, मैग्नीशियम, अमीनो एसिड और ए, बी और ई जैसे कई गुण होते है जो आपके बालों को पोषण देंगे और बिना किसी रसायन का उपयोग के उन्हें स्वस्थ रखेंगे। Banana Hair Pack से सिर्फ बालों के टेक्सचर में भी सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है-

  1. केले में सिलिका होता है और यह खनिज तत्व आपके शरीर में कोलेजन को संश्लेषित करने में मदद करता है। और आपके बालों को मजबूत और घना बनाता है। इसी के साथ केला एंटीमाइक्रोबियल यानि कि रोगाणुरोधी गुणों से युक्त होता है, जिससे सूखे सिर और रूसी को ठीक किया जा सकता है। क्या अब तक किसी को पता था कि इससे डैंड्रफ खत्म किया जा सकता है।

इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक केला, एक चम्मच शहद, एक चम्मच ऑयल (इसके लिए आप ऑलिव ऑयल/ नारियल का तेल/ जोजोबा ले सकते हैं) और एक चम्मच दही की जरूरत होगी।

सबसे पहले केला लीजिए और उसे एक मिक्सचर में रखकर तब तक ब्लेंड कीजिए जब तक वह बिल्कुल पेस्ट में न बदल जाए। यह बिल्कुल स्मूथ हो जाना चाहिए। अब इसके बाद केले के इस पेस्ट में अन्य सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लीजिए। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाइए और बालों के सिरों तक मालिश कीजिए।

अब इस पेस्ट को करीब 1 से 2 घंटे के लिए लगा रहने दीजिए। अब इसको शेम्पू की मदद से ठीक प्रकार से धो लीजिए। फिर कंडीशनर के बाद बालों को कंघी कीजिए। कंघी करते रहिए और देखिए क्या कोई केले का टुकड़ा बाहर आता है। अब बालों को आधा सूखने के बाद फिर से कंघी कीजिए।

  1. कले और एलोवेरा हेयरपैक बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 केले लें और उन्‍हें मैश कर लें।
    अब आप इसमें कुछ ताजा एलोवेरा का गूदा या एलोवेरा जेल मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
    इसके बाद आप इस पेस्‍ट को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाएं। कोशिश करें कि यह आपको पूरे बालों और स्‍कैल्‍प पर अच्छी तरह से लगे।
    अब इसे लगा लेने के बाद आप 2 घंटे तक इसे रहने दें और फिर अपने बालों को मसाज करते हुए एक हल्के शैम्पू की मदद से धो लें।
  2. बनाना और पपाया हेयर मास्‍क आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्‍प है।इसके लिए आप सबसे पहले 2 केले मैश करें। अब आप मैश किए हुए केले के साथ पके हुए पपीते को मैश करें। आप ग्राइंडर की मदद से केले और पपीते का पेस्‍ट तैयार कर सकते हैं। जब पेस्‍ट तैयार हो जाए, तो इसमें 1 चम्मच शहद डालें और इसे अच्‍छे से मिलाएं। अब आप इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और बालों को कवर कर लें।

Related Articles

Back to top button