राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने 14 ट्रेनों के बढ़ाए फेरे तो इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव, पूरी लिस्ट के साथ यहां जानिए आपको कितना होगा फायदा

नई दिल्ली : कोरोना की कम होती दूसरी लहर और तीसरी लहर की आशंका के बीच रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे जहां कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से जहां बहाल कर रही है वहीं स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है।

इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। साथ ही 7 जोड़ी यानी 14 त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को अगली सूचना तक के लिए बढ़ा दिया है। गाड़ी संख्या 02930: जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 सितंबर से वापी स्टेशन पर 12.32 बजे पहुंचेगी और बोरीवली स्टेशन पर 14.05 बजे पहुंचेगी. जबकि बांद्रा टर्मिनस 15.00 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04806: बाड़मार-यशवंतपुर स्पेशल 23 सितंबर से वापी स्टेशन से 12.34 बजे चलेगी।

गाड़ी संख्या 06588: बीकानेर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से बोईसर स्टेशन पर 13.14 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09210: पुरी-वलसाड स्पेशल अब सूरत स्टेशन से अब 11.02 बजे चलेगी और 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09012: अहमदाबाद-मुंबई गुजरात स्पेशल का समय 20 सितंबर से अहमदाबाद से 07.05 बजे चलेगी और 04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

गाड़ी संख्या 02989: दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02990: अजमेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 09707: बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल।

गाड़ी संख्या 09708: श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02489: बीकानेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02490: दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02939: पुणे-जयपुर सुरपफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02940: जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 09601: उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल।

गाड़ी संख्या 09602: न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल।

गाड़ी संख्या 04817: को भरत की कोठी-दादर सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 04818: दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02473: बीकानेर-बांद्रा टर्मिन सुपरफास्ट स्पेशल।

गाड़ी संख्या 02474: बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल।

आपको बता दें कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। साथ ही साथ यात्रियों के यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।

Related Articles

Back to top button