मेट्रोमोनियल साइट पर महिला बैंककर्मी को भेजी रिक्वेस्ट, शादी को नहीं मानी तो की ऐसी करतूत
मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर महिला बैंक कर्मी का बॉयोडाटा परिवार वालों ने अपलोड किया था। जिसे देखने के बाद एक्साइज अधिकारी की प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आई थी। मोबाइल पर बात होने के बाद युवती को एक्साइज अधिकारी बन बात करने वाले युवक का व्यवहार सही नहीं लगा। जिसके कारण उसने फोन उठाना बंद कर दिया था। लेकिन आरोपी लगातार अन्जान नम्बर से फोन और मैसेज भेज कर परेशान करता रहा। जिसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोमतीनगर निवासी युवती के लिए परिवार वाले रिश्ता तलाश रहे थे। युवती के भाई ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। कुछ वक्त पहले योगेंद्र पाल सिंह की प्रोफाइल घर वालों को पसंद आई थी। योगेंद्र एक्साइज अधिकारी होने का दावा करता था। युवती के भाई ने पहले योगेंद्र से बात की थी। जिस पर योगेंद्र ने युवती से बात कराने के लिए कहा था। भाई के कहने पर युवती ने योगेंद्र से फोन पर बात की थी। पीड़िता के मुताबिक योगेंद्र के बात करने का लहजा सही नहीं था। जिस पर युवती ने रिश्ता करने से मना कर दिया था। इस बात से नाराज होकर आरोपी योगेंद्र ने युवती को गंदे व्हाटसएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया था।
पीड़िता के एतराज जताने पर वह अलग-अलग नम्बरों से फोन कर परेशान करता था। जिसके बाद युवती ने योगेंद्र का नम्बर ब्लॉक करते हुए 1090 में शिकायत की थी। आरोप है कि 1090 में शिकायत किए जाने के बाद कुछ दिन योगेंद्र शांत रहा। लेकिन कुछ वक्त बाद ही वह दोबारा से युवती को परेशान करने लगा। इस बीच आरोपी ने युवती की फेसबुक आईडी पर ही आपत्तिजनक पोस्ट भी की थी। इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।