स्पोर्ट्स

T20 World Cup का खिताब है जीतना तो एडम जंपा को पड़ेगा रोकना, न्यूजीलैंड के लिए ये काम करेगा कौन?

आपने बिल्ली के गले में घंटी बांधने वाली कहानी तो सुनी ही होगी. कुछ वैसा ही हाल फाइनल मुकाबले में एडम जंपा (Adam Zampa) और न्यूजीलैंड के बीच का है. टूर्नामेंट में जंपा फुल फॉर्म में हैं. 6 मैचों में 5.69 की इकॉनमी से अब तक 12 विकेट झटक चुके हैं. एक मैच में उन्होंने 5 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में आज न्यूजीलैंड के लिए भी बड़ा खतरा बन सकते हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ये फाइनल अहम है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वो पहली बार चैंपियन बनेगी.

T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जंपा की सफलता का मूल मंत्र उनकी सटीक लाइन-लेंथ रही है. आज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी वो अपने उसी अनुशासन के साथ नाको चने चबवा सकते हैं. अब न्यूजीलैंड को अगर खिताबी जीत दर्ज करनी है तो जंपा को रोकना होगा. पर बड़ा सवाल ये है कि रोकेगा कौन?

38 गेंदों पर जंपा ने विलियमसन को 2 बार किया आउट
कीवी टीम की बैटिंग लाइन-अप के सबसे मजबूत अंग उसके कप्तान केन विलियमसन ही है. लेकिन जंपा के सामने आते ही कप्तान केन की हालत खराब हो जाती है. T20 में जंपा की 38 गेंदों पर केन 2 बार आउट हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने रन भी सिर्फ 37 रन बनाए हैं. यहां तक कि वनडे में भी जंपा विलियमसन पर हावी रहे हैं. वहां उन्होंने 43 गेंदों पर 2 बार कीवी कप्तान का शिकार किया है. हालांकि, केन विलियमसन को जितनी मुश्किलें पेश आई हैं, उतने ही आसानी से मार्टिन गप्टिल मे उन पर प्रहार किया है.

गप्टिल और फिलिप्स का रिकॉर्ड शानदार
मार्टिन गप्टिल ने जंपा की 34 गेंदों पर करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे हैं. गप्टिल के अलावा कीवी खेमें में शामिल एक और बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के लिए भी जंपा पर अटैक करना आसान होगा. फिलिप्स ने भी इससे पहले करीब 200 की स्ट्राइक रेट से जंपा की 15 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं.

जंपा के खिलाफ दाएं हाथ का दिखेगा दम
गप्टिल और फिलिप्स के आंकड़ों से साफ है कि जंपा का औसत और स्ट्राइक रेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के मुकाबले, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा बेहतर है. मतलब आज अगर कीवी टीम को चैंपियन बनना है तो जंपा पर अटैक की जिम्मेदारी केन विलियमसन को नहीं गप्टिल और फिलिप्स को लेनी होगी.

Related Articles

Back to top button