देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। दून मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री के हाथ का एक्सरे कराने के बाद उनके हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ पर मंगलवार को मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान चोट लग गई थी।
दरअसल, बीते मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री एकादश और भाजयुमो एकादश के बीच क्रिकेट खेला गया । मैच के दौरान सीएम धामी पिच पर गिर गए थे । उनके हाथ में चोट लग गई थी. चोट के चलते उनके हाथ में सूजन आने लगी थी । जिसको लेकर डॉक्टरों ने उन्हें एक्सरे और प्लास्टर लगवाने की सलाह दी थी। इसके बाद धामी दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें कुछ देर भर्ती करके उनके हाथ का परिक्षण किया और प्लास्टर बांधा।
सीएम धामी ने बनाए थे 14 रन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में उनकी टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट गवाकर 49 रन बनाए थे । खुद मुख्यमंत्री धामी ने 14 रनों की पारी खेली थी। वही भाजयुमो टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने किया था । भाजयुमो की टीम 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना सकी । जिसके बाद सीएम धामी की टीम ने मुलाबला जीत लिया था ।