अन्तर्राष्ट्रीय

Passport में सरनेम नहीं तो UAE में नहीं मिलेगी एंट्री, 7 रियासतों का नहीं कर पाएंगे सफर

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates (UAE)) जाने के लिए आपके पासपोर्ट में नाम और उपनाम (Name and surname in passport) साथ होना चाहिए। इनमें से एक ही अगर है तो आपको वापस भेज दिया जाएगा। एअर इंडिया (Air India) ने बताया कि 21 नवंबर के बाद से ऐसे यात्रियों को वीजा जारी नहीं किया जा रहा है।

यह निर्णय यूएई की ओर से हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों के तहत किया गया है। नए दिशा-निर्देशों के तहत संयुक्त अरब अमीरात में शामिल दुबई समेत सात रियासतों के लिए आपका सफर मुश्किल हो जाएगा। दुबई के अलावा यूएई में आबू धाबी, शारजाह, उम्म अल कुवैन, अजमान, फुजइराह तथा रस अल खैमा शामिल हैं।

अमेरिका के लिए पर्यटक व व्यापार वीजा की मांग करने वाले भारतीयों को करीब तीन साल तक की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इन सबके बीच विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मामला किसी देश के साथ नहीं उठाया गया। उम्मीद जताई कि अमेरिकी वीजा प्रक्रिया सरल और कम समय लेने वाली होगी।

विजिटर वीजा- बी1 (बिजनेस) और बी2 (टूरिस्ट) पर अमेरिका जाने की योजना बनाने वालों को झटका लगा है। भारत में आवेदकों के लिए इंतजार की समय सीमा करीब 1,000 दिनों की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, जब लोग कहीं जाना चाहें तो वीजा प्रणाली सरल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास की तरफ से व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का भरोसा दिलाया गया है।

Related Articles

Back to top button