जीवनशैलीस्वास्थ्य

अगर आप भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो हो जायें सावधान

अगर आप भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो सावधान हो जायें। क्योंकि हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। इससे बाल पतले हो जाते हैं और उनकी सेहत पर खराब असर पड़ता है। विशेषज्ञ के अनुसार धीमी गति से हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर चलाने पर भी बालों की सेहत को प्रतिकूल असर पहुंचता है। बाल रोग विशेषज्ञ फिलिप किंग्सले के अनुसार नहाने से पहले बालों में कंघी करना बेहतर रहता है। कंघी हल्के हाथ से करनी चाहिए ताकि फंसे हुए बाल टूटे नहीं। बाल सुलझा लेने के बाद नहाना चाहिए। इससे बाल कम टूटते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार बालों को ज्यादातर नुकसान जड़ के करीब कमजोर होने से पहुंचता है। हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर की गर्मी के कारण बाल पतले हो जाते हैं। इससे यह आसानी से टूट जाते हैं। इसलिए जितना संभव हो, बालों को उतना स्वाभाविक रूप से सूखने दीजिए। तौलिये से भी हल्के हाथ से बालों को रगड़ना चाहिए। विशेषज्ञ कीथ होब्स के अनुसार स्वाभाविक रूप से अधिकतम बाल सुखाने के बाद अगर हेयर ड्रायर का उपयोग करना भी पड़ता है तो उसे बालों से कम से कम छह इंच दूर रखकर करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button