स्वास्थ्य वर्धक फल संतरे के सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है, चुस्ती फुर्ती बढ़ती है, त्वचा में निखार आता है तथा सौंदर्य में वृद्वि होती है। यह जहां विटामिन सी से भरपूर होता है, वहीं इसमें विटामिन बी, विटामिन ए, फोलिक अम्ल, कैल्शियम, लोहा, प्रोटीन, काबोर्हाइडेऊट तथा गंधक आदि भी प्रचुर मात्र में पाए जाते हैं।
यहां प्रस्तुत हैं संतरे के उपयोग:-
संतरे के मौसम में इसका नियमित सेवन करते रहने से मोटापा कम होता है और बिना डाइटिंग किए ही संतरे की मदद से आप अपना वजन कम करके हल्की और खिली-निखरी रह सकती है।
संतरा आपकी त्वचा में निखार लाता है तथा चेहरे की कांति को बढ़ाता है।
संतरे का नियमित सेवन करने से बवासीर की बीमारी में लाभ होता है। रक्तस्राव को रोकने की इसमें अद्भूत क्षमता है।
दिल के मरीज को संतरे का रस शहद में मिलाकर देने से आश्चर्यजनक लाभ मिलता है।
संतरे का एक गिलास रस तन-मन को शीतलता प्रदान करके थकान एवं तनाव दूर करता है।
अपच, कै, और मिचली की शिकायत होने पर संतरा खाने से बार-बार प्यास लगनी बंद हो जाती है।
संतरे की तरह इसका छिलका भी गुणकारी होता है। इसके छिलके से तेल निकाला जाता है। शरीर पर इस तेल की मालिश करने से मच्छर आदि नहीं काटते।
संतरे के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से सौंदर्य में वृद्धि होती है। त्वचा में निखार आता है, कील-मुहांसे और झाइयां खत्म होती हैं।
संतरे के छिलके को पानी में उबालकर, चीनी मिलाकर पीने से भूख खुलकर लगती है तथा अपच में आश्चर्यजनक लाभ मिलता है।
संतरे के ताजे फूल को पीसकर उसका रस सिर पर लगाने से बालों की चमक एवं कालापन बढ़ता है तथा बाल जल्दी बढ़ते हैं।