जीवनशैलीस्वास्थ्य

हेयर फॉल की समस्‍या से नहीं छूट रहा पीछा, तो आजमाए ये आसान उपाय, मिलेगी राहत

नई दिल्ली : हर किसी को कभी ना कभी हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है. बाल झड़ने के कई कारण होते हैं जैसे आपकी डाइट, स्ट्रेस आदि. लेकिन कुछ लोगों को इस समस्या का काफी ज्यादा सामना करना पड़ता है और धीरे-धीरे उनकी यह दिक्कत गंजेपन में बदलने लगती है. गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिससे आपका हेयरफॉल कम हो और साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़े. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

स्कैल्प में मसाज करने से ब्लड का फ्लो बढ़ता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी अच्छे हेयर ऑयल (hair oil) की मदद से बालों में हल्के हाथों से मसाज करें.

नारियल का तेल स्कैल्प के माइक्रोबायोटा में सुधार करता है, जिससे बालों के रोम छिद्रों और स्कैल्प को मजबूती मिलती है. नारियल के तेल में महत्वपूर्ण फैटी एसिड होते हैं जो बालों के शाफ्ट में प्रवेश करते हैं और हेयर फॉल को रोकते हैं. हफ्ते में कम से कम दो बार, अपने स्कैल्प पर नारियल के तेल की मालिश करें और इसे नहाने से पहले कुछ घंटों या रात भर के लिए लगा रहने दें.

आंवला में जरूरी फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो बालों के रोम छिद्रों को मजबूत करने का काम करते हैं और इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है.

अरंडी का तेल बालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता. इसमें प्रोटीन, विटामिन ई और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं. अरंडी का तेल दुनिया का सबसे गाढ़ा तेल है इसलिए इसे सीधे बालों में नहीं लगाया जा सकता. अरंडी को तेल को हमेशा ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए.

प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ में इजाफा होता है. एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद साबित होता है. इस बीमारी के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों से बाल झड़ने लगते हैं. प्याज के रस को शैंपू करने से 15 मिनट पहले बालों में लगाना चाहिए.

नींबू बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और इससे बाल भी तेजी से बढ़ते हैं. नींबू को सीधे बालों में नहीं लगाया जाता है ऐसे में इसे आप किसी तेल के साथ मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं.

अंडे का मास्क आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अंडे में 70 फीसदी केराटिन प्रोटीन होता है जो डैमेज और ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है. 2 अंडे में 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर मिक्स करें और बाल धोने से 30 मिनट पहले ये मास्क बालों पर अप्लाई करें.

Related Articles

Back to top button