महिला हो या पुरुष आज के टाइम में हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है। खूबसूरत दिखने की चाहत में कई लोग आर्टिफिशियल ब्यूटी ट्रीटमेंट की भी मदद लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आर्टिफिशियल ब्यूटी ट्रीटमेंट जितना आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं, उससे कई ज़्यादा आपके चेहरे को बिगाड़ भी सकता है लेकिन अगर बात करें नेचुरल चीज़ों की तो आपकी स्किन को इससे कोई नुकसान नहीं होता है। नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और निखरती है और उन नेचुरल औषधियों में से एक है मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी हर तरह से फयदेमंद है फिर उसका इस्तेमाल चाहे बालों पर किया गया हो या चेहरे पर किया गया हो। तो आइये जानते हैं की मुल्तानी मिट्टी कितनी फायदेमंद है :
- अब स्किन होगी चमकदार
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को क्लीन कर मिनटों में शाइनिंग देती है। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो स्किन पर आने वाली प्रॉब्लम्स से आपको छुटकारा दिलाता है।
- चेहरे के दाग-धब्बे हटाए मुल्तानी मिट्टी
अगर आपके फेस पर दाग धब्बे हैं तो एक चमच मुल्तानी मिट्टी में पपीता और शहद मिलाकर फेस पैक बना कर रोज़ाना चेहरे पर लगाए।
- झुर्रियों से मिलेगी निजात
महिलाये अपने चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए न जाने क्या क्या लगाती है लेकिन अगर आप अपने चेहरे पर ज़ैतून के तेल में एक-एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, कद्दूकस की हुई गाजर मिक्स कर लें तो कुछ दिनों के इस्तेमाल से आपके चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
- टैनिंग से मिलेगा छुटकारा
गर्मियों में टैनिंग होना बहुत आम सी बात है लेकिन कही न कही ये काफी बड़ी समस्या है, अगर आप टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोज़ फेस पर मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल और थोड़ी सी चीनी मिक्स कर के पैक बना कर लगाए।
- मुहांसों से मिलेगी मुक्ति
आजकल टीनएजर्स हो या एडल्ट ज़्यादातर लोग मुहांसो से परेशान रहते है लेकिन मुल्तानी मिट्टी में जई का आटा, संतरों के छिल्कों का पाउडर मिलाकर लगाने से आपके चेहरे पर हुए मुंहासों से मुक्ति मिल सकती है।