जीवनशैलीस्वास्थ्य

कमजोर बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये नुस्खे

ज्यादातर महिलाएं कमजोर और टूटते बालों से परेशान रहती हैं! कमजोर और रूखे बालों की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि खराब खान-पान, ज्यादा हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल और बालों पर बिल्कुल भी ध्यान ना देना! बालों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है! लॉकडाउन की वजह से इस वक्त आपके पास अपने बालों पर ध्यान देने का पूरा समय है! आइए जानते हैं कि घर में किस तरीके से आप अपने बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं!

  1. अंडा लगाएं: अंडे को अच्छी तरह से फेंटे और करीब आधा कप फेंटे को अंडे के मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। अंडे से बालों को कंडिशन और मॉइश्चर मिलता है जिससे बाल ड्राई नहीं होते हैं।
  2. लौकी का जूस: लौकी के जूस को बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें। यह एक ऐसा ब्यूटी टिप है जो आपके बालों के लिए चमत्कारिक साबित होगा।
  3. शहद लगाएं: अपने हेयर कंडिशनर में 2-3 चम्मच शहद डालें और इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाकर 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को एक बार फिर अच्छी तरह से धो लें। यह मिश्रण आपके बालों को बेहतरीन चमक प्रदान करेगा।
  4. ज्यादा शैंपू न करें: बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल बना रहे इसके लिए जरूरी है कि आप हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा बाल न धोएं। हर दिन बाल धोने से बालों की चमक और सौंदर्य खोने लगता है।
  5. बादाम का तेल: रूखे-सूखे और टूटते बालों के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम के तेल को एक कटोरी में लेकर करीब 40 सेकंड तक गर्म करें और फिर इस गर्म तेल को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करते हुए अच्छी तरह से धो लें।

Related Articles

Back to top button