जीवनशैलीस्वास्थ्य

सफेद बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये ‘पत्ता’,सफेद बालों की समस्या होगी दूर

आपने अपने घरों और मंदिरों में एक पौधे को जरूर देखा होगा, जी हां हम बात कर रहे हैं तुलसी के पौधे की हिंदू शास्त्रों में तुलसी के पौधे को जहां पूजनीय और कई गुणों से लिप्त बताया गया है। आज के अपने इस लेख में हम जानेंगे तुलसी के अनेक गुणों के बारे में तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं तुलसी के बारे में।

तुलसी के पत्तों के कई फायदे हैं, जो शारीरिक परेशानियों को दूर करने के अलावा त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं। तुलसी के पत्तों को खाने के अलावा कई लोग इसके पत्तों का पेस्ट बना कर भी अपने बालों में लगाते हैं। तुलसी में पाए जाने वाले औषधीय गुण बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं, वहीं हेयर फॉल, डैंड्रफ और रुखे बालों से निजात पाने के लिए कई तरीके से इसे इस्तेमाल किया जाता है।

चलिए बताते हैं आपको तुलसी के पत्तों के साथ और किन चीजों के सेवन से बाल होंगे स्वस्थ

1) एक बर्तन में 3 ग्लास पानी डालें और इसमें तुलसी के 20 से 25 पत्ते डालकर उबालें। जब इसका रस पानी में घुल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, और शैंपु करने के बाद बालों को इस पानी से धो लें।

2) तुलसी के पत्तों को तेल में मिक्स करें और इस हर्बल तेल से बालों की मसाज करें। इस हर्बल तेल को धूप में रखें और इसके बाद बालों पर लगाएं। बालों पर इसे कुछ देर तक लगा रहने दें और करीब एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

3) अगर आपके बाल झड़ रहे है तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का रस निकाले। इसमें विटामिन E का कैप्सुल मिला लें और रात में सोने से पहले इसे सिर पर लगाएं, और सुबह बालों को आयुर्वेदिक शैंपु से धो लें। सप्ताह में ऐसा तीन दिन करें। आपको पहले हफ्ते से ही बालों में फर्क दिखने लगेगा।

4) शरीर में विटामिन B12 की कमी होने की वजह से बालों के सफेद होने की समस्या हो सकती है। एक बाउल गुनगुने पानी में 2 चम्मच आंवला और तुलसी का पाउडर मिक्स करें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 40 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

5) अगर आप ऑयली डैंड्रफ से परेशान है तो इसके लिए आप 10 करी पत्ते और तुलसी के पत्ते को मिक्स कर लें। इसके साथ पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल 1 या 2 बूंद मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 35 मिनट रखने के बाद बालों को धो लें।

Related Articles

Back to top button