Makeup Tips: आजकल महिलाएं अक्सर खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करती हैं. ऐसे में ये महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स अगर आप बार बार इस्तेमाल नहीं कर पातीं या फिर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं होता तो फिर ये समय से पहले ही खराब होने लगते हैं. हम सभी ने देखा है कि ब्रांड की महंगी नेल पेंट बार-बार हवा के संपर्क में आने की वजह से सूखने लगती है.
ये लिक्विड लिपस्टिक के साथ भी होता है. ऐसे जब ये प्रोडक्ट्स ड्राई हो जाते हैं, तो हम खराब समझकर फेंक देते हैं. ऐसे में इससे हमारे पैसे की बर्बादी भी होती है. लेकिन अगर आप अपने इन महंगे प्रोडक्ट्स को दोबारा इस्तेमाल में लाने योग्य बनाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ आसान हैक्स बता रहे हैं, जिनको अप्लाई करके मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज आप फिर से कर सकती हैं-
सूखा हुआ नेल पेंट
अगर आप अपना नेल पेंट ज्यादा यूज नहीं कर पाई हैं और वो वक्त के पहले ही सूख गया है तो इसको फिर से यूज में लाने के लिए आप इसमें एसीटोन की कुछ बूंदें डालें. एसीटोन की बूंदें डालने के बाद आप नेल पेंट की बोतल को कुछ वक्त के लिए हिलाएं इससे सूखी हुई नेलपेंट फिर से अच्छी हो जाएगी और इसको आप फिर से यूज कर सकेंगी.
टूटा हुआ आईशैडो
अगर आईशैडो टूट गया है तो एक प्लास्टिक जिप लॉक बैग में इसके टूटे हुए टुकड़ों को रखें और फिर इसे चम्मच से की मदद से एक दम महीन पाउडर बना लें. फिर एक साफ कंटेनर में पानी की कुछ बूंदें डालकर सूखा पाउडर डालें. फिर आईशैडो पाउडर पर टिश्यू लगाकर उसे चिकना कर लें. अब टिश्यू को हटा दें और आईशैडो को सुखाने के लिए छोड़ दें और ये फिर से काम में आने वाला बन जाएगा.
सूखा हुआ मस्कारा
अक्सर महिलाओं की समस्या होती है कि उनका मस्कारा या काजल सूख गया है. तो इनको ठीक करने के लिए आप किसी भी सामान्य आई ड्रॉप की कुछ बूंदों को मस्कारा ट्यूब में डालें और फिर इसको बंद करके दो तीन बार अच्छे से मिक्स करें. ऐसा करने से काजल और मस्कारा पहले जैसा लुक देगा. आई ड्राप की जगह आप आंखों में इस्तेमाल किये जाने वाले गुलाब जल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
टूटा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर
कॉम्पैक्ट अक्सर खराब होने पर टूट जाते हैं, तो पाउडर के टुकड़ों को प्लास्टिक की थैली में डालकर इसे क्रश कर लें, उन्हें एक साफ नए कंटेनर में रखें और अल्कोहल की कुछ बूंदें डालें इससे ये गीला हो जाए. फिर पाउडर को चिकना कर लें और टिश्यू पेपर से दबा दें, टिश्यू को बाहर निकालें और कंटेनर के किनारों को साफ करें. फिर कॉम्पेक्ट को रात भर सूखने दें.
सूखी हुई लिक्विड लिपस्टिक
आपकी भी लिक्विड लिपस्टिक सूख गई है तो आप इसमें नारियल तेल की 4-5 बूंदें डालें और इसको बंद करके अच्छी तरह से मिलाएं और इसे 5 मिनट तक बैठने दें और फिर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
सूखा हुआ लिक्विड सिंदूर
लिक्विड सिंदूर अगर ड्राई हो गया है तो आप गुलाब जल की 4 से 5 बूंदें लें और सिंदूर में मिक्स करें. इसे बंद करें और अच्छी तरह से हिलाएं. आपको इसे ऐसे मिक्स करना है कि गुलाबजल सूखे हुए सिंदूर में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए फिर आपको पहले जैसा सिंदूर मिल जाएगा.