नई दिल्ली : त्वचा के किसी हिस्से पर तेजी से किस करने से लाल या नीले रंग का गहरा निशान बन जाता है जिसे लव बाइट ( Love Bite) , किस मार्क और हिक्की भी कहा जाता है. ये निशान देखने में ऐसे प्रतीत होते हैं जैसे शरीर के किसी हिस्से पर चोट हो. कभी कभी इन निशानों पर सूजन से भी प्रतीत होती है. अक्सर महिलाएं लव बाइट ( Love Bite Mark)को छुपाने की कोशिश करती हैं. लव बाइट के साइज को छोटा करने के लिये आप ठंडी चीजों का प्रयोग कर सकती हैं, इससे उस जगह पर ब्लड फ्लो होने लगेगा और लालिमा गायब हो जाएगी. कई ऐसे घरेलू तरीकें (Home Remedies ) हैं, जिनके जरिए आप लव बाइट को खत्म कर सकती है.
बर्फ
बर्फ अक्सर चोट लगने वाले निशान पर लगाई जाती है. आपको बता दें कि बर्फ लगाने से रक्त वाहिकाएं काफी सिकुड़ जाती हैं और इससे सूजन कम हो जाती है. लेकिन कभी लव बाइट वाली त्वचा पर सीधा ना लगाएं, इसे पहले एक रूमाल में लपेट लें और फिर उसे निशान पर रखें.
अनानास
अनानास खाने के साथ और भी गुणों से भरा होता है. इसके छोटे टुकड़े काट कर निशान पर लगाएं. इसका दिन में तीन चार बार यूज करने से आपका निशान हल्का पड़ जाएगा,.
ठंडा चम्मच
ठंडा चम्मच का सही तरीके से यूज करने से आपको दर्द और सूजन दोनों से ही राहत मिलेगी. आपको बता दें कि एक चम्मच को लें और फिर उसे कुछ घंटों के लिये अपने फ्रीजर में रख दें इसके बाद चम्मच से निशान वाली जगह पर कुछ देर के लिये मसाज करें.
शराब
शराब ठंडी और कीटाणुनाशक गुणों से भरी होती है, ऐसे में शरीर के निशान हटाने के लिए ये कारगर होती है. इसको निशान पर एक रूई के फाहे से लगाएं और फिर सूख जाने पर मॉइस्चराइजर लगा लें.
केले का छिलका
केले का छिलका भी निशान हटाने में मदद करता है. ये छिलका ठंडक और आराम प्रदान करता है. आपको बता दें कि इसको लगाने के लिये केले के छिलके को निशान पर लगा कर हल्के से रगडे़.
गरम सेंक
अगर लव बाइट का निशान दो तीन दिन पुराना हो गया है तो उसकी गरम चीज से सिकाई करें, इसके लिए आप एक तौलिये को गरम पानी में भिगोएं फिर इसको निशान पर लगाएं, इससे ब्लड सर्कुलेशन होगा और त्वचा का रंग हल्का पडे़गा.