![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/split-ends_58207cac84a71.jpg)
नई दिल्ली : फैशन के इस ज़माने में लडकिया दिन पर दिन अपने आप को बेहद खुबशुरत बनाने की कोशिश करती है। एक औरत की सुंदरता उसके खूबसूरत घने बालों से होती है। लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण आज की हर चीज पर बूरा असर पड़ रहा है। आजकल बालों का सफेद होना, दोमुंहा होना आम समस्या है। महिलाएं इसके लिए पार्लर जाती है। दोमुहें बालों से मुक्ति पाना ज्यादा मुश्किल नही है, कुछ टिप्स अपनाकर इन दोमुहें बालों से मुक्ति पा सकते हैं।
पपीते और दही से इलाज:
150 ग्राम पपीता लें
आधा कप दही लें
दोनों का अच्छी तरह मिलकर सर में लगा लें।
ठंडे पानी से धो लें।
अंडे और जैतून के तेल:
अंडे का पीला भाग लें।
एक चम्मच शहद मिलाएं।
पैक को बालों में 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर शैंपू से धो लें।