महाराष्ट्र में गेम खेलने से मना किया तो कर दी भाभी की हत्या, फिर कत्ल को आत्महत्या दिखाने के लिए किया ये काम
महाराष्ट्र. 19 वर्षीय एक युवक को अपनी भाभी की कथित तौर पर हत्या कर उसे आत्महत्या के रूप में दिखाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतका ने युवक को फोन पर गेम खेलना बंद करने और नौकरी की तलाश करने के लिए कहा था. इसी बात से गुस्साकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी इरशाद आलम ने शनिवार को पीड़िता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.इसके बाद उसने अपने गुनाह को छिपाने के लिए मृतका के गले मे जहर डाल दिया ताकि सबको लगे कि उसने आत्महत्या की है. इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर अपनी भाभी की मौत की सूचना दी. उसने बताया कि उसकी भाभी, साहिबा (25) ने रेट प्वॉइजन खा लिया है.
वहीं पुलिस ने शुरुआत में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर साहिबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन मंगलवार को आई ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि उसके पेट में चूहे के जहर के निशान नहीं थे. इस बीच, डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर कुछ निशान पाए और महसूस किया कि मौत का कारण गला घोंटना था. वहीं जब अधिकारियों ने आलम से दोबारा पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
आलम ने पुलिस को बताया कि मृतका की शादी उसके बड़े भाई जुबेर से हुई थी और उसके तीन बच्चे थे और वे सभी मालवानी में एक मंजिला घर में एक साथ रहते थे. मालवानी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “आलम ने पूछताछ के दौरान कहा कि मृतका जब भी उसे अपने फोन पर गेम खेलते हुए देखती था तो उसके साथ लगातार मारपीट और लड़ाई करती थी. वह चाहती थी कि आलम परिवार के खर्च में योगदान करे या बाहर चला जाए. ”
शुक्रवार को भी मृतका ने आलम से फोन पर गेम खेलने को लेकर लड़ाई की थी. इसके बाद आलम ने शनिवार को उसकी हत्या करने की योजना बनाई. जब साहिबा किचन में काम कर रही थी उसी दौरान पीछे से आलम आया और एक कपड़े की मदद से साहिबा का गला घोंट दिया. जब वह मर गई तब आलम ने अपनी जेब से चूहे मारने की दवा निकाली और उसका मुंह खोलकर उडेल दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी का बड़ा भाई जुबैर मजदूर है. जुबैर ने पुलिस से कहा कि घटना वाले दिन वह काम पर गया हुआ था उसी दौरान आलम का फोन आया उसने उसे बताया कि उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.