अगर आजमा लिया इन 5 से कोई भी 1 उपाय, आपके घर में नहीं बचेगा एक भी कॉकरोच
दिन भर की भाग-दौड़ और थकान के बाद आदमी घर आकर चैन की नींद सोना चाहता है लेकिन घर में घुसते ही कॉकरोच उनका जीना दुश्वार कर देते हैं. इधर उधर भागते और उड़ते कॉकरोच कभी खाने पर गिरते हैं तो कभी हमारे बिस्तर पर आ कर हमे परेशान करते हैं. ऐसे में इंसान चाह कर भी दो पल आराम नहीं कर सकता. इतना ही नहीं यह मच्छर घर में डायरिया, अस्थमा जैसी कईं गंभीर बिमारियों को दावत देते हैं.
इन दिनों मार्किट में इससे बहुत से प्रोडक्ट्स और स्प्रे आ चुके हैं जोकि दावा करते हैं कि इससे कॉकरोच और छिपकलियों से छुटकारा पाया जा सकता है. लेकिन इनके खतरनाक प्रभाव हमारी सेहत के लिए भी ख़तरनाक साबित होते हैं. यदि आप भी कॉकरोच की समस्या से तंग आ चुके हैं तो यह ख़ास लेख केवल आपके लिए है.
यहाँ हम आपको कॉकरोच से बचने के 5 सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप चुटकी बजाते इनसे छुटकारा पा सकते हैं. इन उपायों की खासियत यह है कि इनसे आपकी सेहत को भी कोई नुकसान नहीं है. तो आईये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
तेजपत्ते की गंध कॉकरोच को एक क्षण भी नहीं भाति. इसलिए वह इसकी गंध से दूर भागते हैं. घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे. दरअसल, तेजपत्ते को मसलने पर आपको हाथों में हल्का तेल नजर आएगा. इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं. समय-समय पर पत्तियां बदलते रहें.
बेकिंग पाउडर भी कॉकरोच को भगाने के लिए सबसे उत्तम एवं सरल तरीका माना गया है. इससे छिपकलियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर छिड़क दें. चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को आकर्षित करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का.
लौंग लगभग हर रसोई घर में मौजूद होता है. इसका इस्तेमाल दांतों के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि कॉकरोच भगाने के लिए लौंग को इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि जहां भी आपको कॉकरोच नजर आए वहां लौंग रख दीजिए. इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे.
बिमारियों के वाहक कॉकरोच को घर से भगाने के लिए चीनी की मदद ली जा सकती है. इसके लिए आप दस ग्राम बोरिक एसिड में एक चम्मच चीनी और साथ में एक चम्मच दही मिला लें. अब गेंहू के आटे में मिला कर इसकी छोटी गोलियां तैयार कर लें और कॉकरोच वाले स्थानों पर वह गोलियां रख दें. इससे आपके घर में कॉकरोच नहीं आयेंगे.
केरोसीन के तेल से कॉकरोच भगाए जा सकते हैं. परन्तु इसकी गंध शायद आपको भी पसंद ना आये इसलिए आपको उस गंध के निपटारे के लिए पहले से तैयार रहना होगा.