होली पर जाना है घर तो ऐसे बुक करें Confirm Ticket, बस आजमाएं ये आसान सा तरीका
नई दिल्ली : होली (Holi 2023) का त्योहार करीब आते ही लोगों के मन में सबसे पहले इसे अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट (Holi with Family) करने का ख्याल आता है। होली का त्योहार लोग अपनों के साथ ही मनाना चाहते हैं। ऐसे में भारी मात्रा में लोग अपने घर परिवारवालों से मिलने के लिए निकलते हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों की मारामारी शुरू हो जाती है।
अगर आप भी होली पर घर जाना चाहते हैं तो कन्फर्म टिकट बुकिंग के लिए आपका टेंशन खत्म हुआ। क्योंकी आज हम आपको टिकट बुकिंग का तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप आसानी से टिकट बुक कर आराम से घर जा सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग का समय 10 बजे होता है और स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है।
अपनाएं ये तरीका
इसलिए अगर आप Ac में टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप 9.58 तक लॉगिन कर लें। इसके बाद स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है। इसलिए आप इसकी बुकिंग के लिए 10.58 पर ही लॉगिन कर लें। क्योंकि डिटेल्स भरने में ही ज्यादा समय लगता है इसलिए आप पैसेंजर डिटेल्स विंडो ओपन होने से पहले भर लें।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने संगमा को दी बधाई, कहां-मेघालय की प्रगति के लिए साथ मिलकर करेंगे काम
क्योंकि डिटेल्स में कई चीजें डालनी होती हैं। जिससे ज्यादा समय लगता है। इसके बाद जब विंडो ओपन हो तो आप फटाफट टिकट की बुकिंग कर लें। जिससे आपको कन्फर्म सीट मिल जायेगी। ऐसे करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐसे भरें डिटेल्स
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
अब यहां ‘My Profile’ सेक्शन में जाए।
अब नाम, उम्र, आईडी कार्ड और बर्थ प्रिफरेंस जैसी चीजें को फिल करके पैसेंजर की लिस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद जब आपको टिकट बुक करना हो तब आपको बस क्लीक करना होगा।
जिसके बाद पैसेंजर की सारी डिटेल्स ऑटो फिल हो जाएंगी।