लखनऊ: IRCTC अपने ग्राहकों के लिए अक्सर ही टूरिस्ट पैकेज (Tourist Package) लाता रहता है। एक बार फिर IRCTC अंडमान (Andaman) टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात्रि के लांच किया है। यह टूर पैकेज 4 नवंबर 2022 से 9 नवंबर 2022 तक संचालित किये जायेगें। इस पैकेज में पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, सामुिद्रका म्यूजियम, हैवलॉक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच, एलिफैन्ट बीच (स्वंय के खर्च पर) व एवं बाराटांग आईलैंड आदि का भ्रमण कराया जाएगा।
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ (Lucknow) से चेन्नई एवं चेन्नई से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था ब्रेकफास्ट एवं डिनर IRCTC द्वारा की जायेगी।
बता दें कि एक व्यक्ति के पैकेज 74,370 रुपए तय की गई है। जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 59,570 रुपए होगी। वहीं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर 57,960 रुपए देना होगा। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग बरेली, कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय एवं IRCTC की website www.pronpatbjabjawantpayubwu. से की जा सकती है। IRCTC के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में ऐसे और भी पैकेज लांच किए जाएंगे। अंडमान के सुहाने मौसम को देखते हुए यह पैकेज लाया गया है।