सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाली महिलाओं को अक्सर मेकअप लगाने का टाइम नहीं मिलता। जल्दी-जल्दी में ज्यादातर महिलाए बॉडी लोशन लगाकर और बालों में कंघी करके ही ऑफिस चली आती हैं। कुछ लोग को थोड़ा बहुत टाइम मिला तो मेकअप ऑफिस के वॉशरूम में कर लेती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऑफिस के आसान मेकअप टिप्स जिसे झटपट अपनाकर आप काम के बोझ में भी पूरा दिन फ्रेश और खूबसूरत नजर आएंगी।
मौसम के अनुसार चुने मेकअप-
अपना मेकअप हमेशा मौसम हिसाब से करें। स्किन पर ग्लो मॉयश्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं। क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें।
नेचुरल मेकअप का इस्तेमाल-
दिन का मेकअप चुभने वाला या भड़कीला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. मेकअप बिल्कुल सिंपल रखें. ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप काम करने से लोग ये भी सोच सकते हैं कि आपका ध्यान काम में कम मेकअर पर ज्यादा है. ऑफिस में नार्मल दिखें.
आईमेकअप जरूर लगाएं-
आखों पर हल्का काजल लगाने के बाद, आईलाइनर लगाएं। आईलाइनर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करता है। पलकों पर मस्कारा का बहुत ज्यादा न लगाएं। दिन के वक्त डार्क कलर का शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल करें।
सही लिपस्टिक का चुनाव
लिपस्टिक का एक गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। ऑफिस के लिए तैयार हो रही हैं तो शिमरी लिपस्टिक लगाएं। ये आपकी खूबसूरती में भी निखार लाएगा। लिपस्टिक को ग्लॉस के साथ लगाना बेहतर होगा।