लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान जरूर करना :खड़गे
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांचवें चरण के मतदान के बीच लोगों से वोट देने की अपील की है। खड़गे ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान जरूर करना है। सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ईवीएम पर बटन दबाने से पहले याद करें कि हमें प्रेम और भाईचारे के लिए वोट डालना है, नफरत के लिए नहीं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ वोट डालना है। अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट डालना है, अधिकारों को छीनने वालों के लिए नहीं।
वोट डालने की अपील करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय के लिए वोट डालना है, अन्याय व अत्याचार के लिए नहीं। लोकतंत्र के लिए वोट डालना है, तानाशाही के लिए नहीं। 49 लोकसभा सीटों पर जो 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता अपने वोट के अधिकार का उपयोग करेंगे वो युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के एजेंडे पर वोट करेंगे।
खड़गे ने कहा कि आपके हाथ से जब ईवीएम का बटन दबेगा, तानाशाही की डोलती कुर्सी को एक और धक्का लगेगा और लोकतंत्र को शक्ति मिलेगी। पहली बार वोट करने वाले मेरे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत है। इसमें उनकी ऐतिहासिक जिम्मेदारी है। चार चरण के रुझान यही कहते हैं कि हुकुमशाह की विदाई पक्की है। आज विदाई की ओर पांचवा कदम है।
उन्होंने कहा कि 4 जून से एक नई शुरुआत, क्योंकि हाथ बदलेगा हालात। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 49 संसदीय सीटों पर वोटिंग चालू है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है।