जीवनशैली

न्यू ईयर पार्टी में स्किन को ग्लोइंग दिखाना चाहते हैं तो आज ही ट्राई करें यह फेस पैक

पूरी दुनिया इस समय नए साल के रंग में रंगी नजर आ रही है। जगह-जगह से लेकर पार्टी प्लान की जा रही है। खासकर लड़कियां इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि न्यू ईयर पार्टी में कौन सी ड्रेस पहनी जाए, कैसी हेयर स्टाइल हो और कैसे शूज पहने जाएं? लेकिन जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है उसे हम नजरअंदाज कर देते हैं। वह है हमारी स्किन केयर। जी हां, न्यू ईयर पार्टी में भले हम ढेर सारा मेकअप लगा लें, लेकिन जो बात नेचुरल ग्लो की होती है वह किसी और में कहा? ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पार्टी में अपनी स्किन को ग्लोइंग दिखाना चाहते हैं तो आज ही यह 7 फेस पैक ट्राई करें, जिससे ना सिर्फ आपकी चेहरे की इंप्योरिटी क्लीन होगी बल्कि आपका चेहरा चमकदार और बेदाग भी दिखेगा…

टमाटर-नींबू फेस मास्क
इसके लिए एक टमाटर लें और उसे पीसकर प्यूरी बना लें। फिर इसमें दो टेबल स्पून नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस मास्क को बीस मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरा चमकदार बनेगा।

बादाम फेस पैक
बादाम फेस पैक आपकी स्किन को एक नेचुरल ग्लो देगा और दाग-धब्बों को कम करेगा। इसके लिए 4 से 5 बादाम लेकर रात भर दूध में भिगो दें। अगली सुबह बादाम के छिलके को छीलकर दूध और बादाम का पेस्ट बना लें। पेस्ट की एक पतली परत रात में लगाएं और सुबह इसे धो लें।

हल्दी फेस पैक
हल्दी औषधीय गुण से भरपूर है। ये हमारी स्किन की इंप्योरिटी दूर करने के साथ ही त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करती है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर अच्छी तरह मिला लें। 20 मिनट के लिए चेहरे पर गर्दन पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।

केला-दही फेस मास्क
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक मैश किया हुआ केला लें और उसमें दो टेबल स्पून हंग कर्ड (गाढ़ा दही) और 1 टेबलस्पून शहद अच्छी तरह मिला लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 30 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपका चहरा सॉफ्ट बना रहता है।

ओट्स फेस पैक
धूल और प्रदूषण के कारण हमारी स्किन को हेल्दी रहने के लिए एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है। ओट्स स्क्रब से हमारी त्वचा तरोताजा बनी रहती है। इसके लिए चार टेबल स्पून ओटमील लें और उसमें चार पिसे हुए बादाम मिलाएं। इसे 1 टेबल स्पून शहद और थोड़े से दूध के साथ अच्छी तरह मिलाएं। पांच मिनट तक चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। स्क्रब को गुनगुने पानी से धो लें। ये डेड स्किन का रीमूव कर हमारी स्किन को और चमकदार बनाता है।

अंडे और बादाम का मास्क
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह फेस मास्क आपके लिए एकदम सही है। इसे बनाने के लिए एक अंडे को फेंट लें और उसमें पिसे हुए बादाम मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

पपीता फेस मास्क
पपीता त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है क्योंकि यह विटामिन ए और सी का स्रोत है। इसमें पपैन नामक एक विशेष एंजाइम भी होता है जो काले धब्बे और त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है। पपीता फेस मास्क बनाने के लिए पपीते के 8-10 क्यूब लें और उन्हें मैश कर लें। इसमें 1 चम्मच दूध या मलाई और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Related Articles

Back to top button