जीवनशैलीस्वास्थ्य

अगर आप की नाक से भी बहता है खून तो हो जाइए सावधान!

नई दिल्ली: आपने कभी ना कभी लोगों को नाक की समस्या से जूझते हुए देखा होगा, जिसमें अचानक से नाक से खून बहने लगता है जिसे नकसीर फूटना कहते हैं। नाक से खून आना सुनकर ही डर लगने लगता है। आमतौर पर तो नाक से खून आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ठंड या ज्यादा गर्मी में नाक से खून आने लगता है लेकिन कई बार यह किसी बीमारी जैसे- हाई बल्ड प्रेशर का ऊपर नीचे होना, बल्ड कैंसर, नाक में टयूमर आदि का संकेत भी होता है। तो दोस्तों आज के अपने इस लेख में जानेंगे नकसीर फूटने के कारण और उपचार के बारे में।

नाक में से खून आने को मेडिकल भाषा में एपिस्टैक्सिस कहते हैं। आमतौर पर यह समस्या तब होती है जब रक्त वाहिकाओं में से खून बहने लगता है। इसकी वजह नाक की झिल्ली का सूख जाना या नाक में किसी तरह की चोट लगना है। इस दौरान नाक से सांस लेने पर नाक के अंदर की कोमल त्वचा फट जाती है और नाक से खून आने लगता है।

नकसीर दो प्रकार की होती है एंटीरियल नकसीर और पोस्टीरियर नकसीर

एंटीरियल नकसीर होने पर नाक के आगे वाले हिस्से से ब्लड बहता है।

पोस्टीरियर नकसीर में नाक के पीछे से खून बहता है, लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं होता। ऐसी स्थिति बुजुर्गों में ज्यादातर देखी जाती है। बुजुर्गों में नाक के पीछे से खून आता है। इस स्थिति को गंभीर माना जाता है।

कारण

लगातार छींकना या साइनस की समस्या

हाई ब्लड प्रेशर

अधिक ठंडा या गर्म मौसम

नाक में चोट लगना

दवाओं का रासायनिक प्रभाव

किसी तरह की एलर्जी

कोकीन का सेवन

खून पतला होने की दवा ज्यादा लेना

नाक में कीड़ा लगना या किसी चीज का फंसना

बचाव

नकसीर के ज्यादातर मामलों को घर पर ठीक किया जा सकता है। कुछ मामलों में ही डॉक्टर की जरूरत पड़ती है। बर्फ के कुछ टुकड़ों को तौलिए में रखकर उससे नाक को हल्का-हल्का दबाएं। सेब के सिरके को पानी में डालें और अच्छे से मिलाकर पी जाएं। इससे नाक से आने वाला खून कुछ देर में बंद हो जाता है।

प्याज की मदद से भी नाक से आने वाले खून को रोका जा सकता है। प्याज के रस को रूई में डुबोकर 3 से 4 मिनट तक रखें। तुलसी के पत्ते के रस को नाक में डालें। तुलसी के पत्ते खाने से भी आराम मिलता है। इसके अलावा नाक को अंगूठे और उंगली की मदद से हल्का दबाकर रखें। ऐसा करने से खून बहना बंद हो जाता है। अगर इतना सब करने पर भी खून बहना बंद न हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

Related Articles

Back to top button